बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए राइंका में ठहरने की व्यवस्था
गदरपुर( उद संवाददाता)। लॉक डाउन के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को राजकीय इंटर कॉलेज में ठहराया जाएगा, जहां उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी। रविवार को उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई द्वारा राजस्व कर्मचारियों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर का दौरा कर लॉक डाउन के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ठहराने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते भारी संख्या में लोग पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है और कोरोनावायरस जैसी महामारी से आम जनता को बचाने के लिए किए जा रहे व्यापक इंतजाम मो पर असर पड़ रहा है जिस को ध्यान में रखकर भारी राज्यों से आने वाले लोगों को राजकीय इंटर कॉलेज में ठहराया जाएगा जहां उनके रहने खाने-पीने आदि की व्यवस्थाओं की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर, राजस्व निरीक्षक सुरजीत सिंह, सतपाल बाबू, मोतिया पुरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य सलविंदर सिंह कलसी एवं दीदार सिंह आदि मौजूद थे।