राधा स्वामी सत्संग परिसर में लगा राहत शिविर
डीएम ने की राधा स्वामी सत्संग से जुड़े सेवादारों की सराहना
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। राधा स्वामी सत्संग व्यास रुद्रपुर सेंटर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक क्षेत्रीय सचिव हरीश सेतिया के साथ आयोजित हुई। जिसमें सत्संग परिसर में रिलीफ सेंटर बनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्संग परिसर में जो बाहर के लोग रुद्रपुर शहर से या आसपास से जा रहे हैं उनका एक रिलीफ सेंटर यहां सत्संग परिसर में बनाया जाएगा जिसमें उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन के निर्देशानुसार राधा स्वामी सत्संग ब्यास रुद्रपुर सेंटर करेगा और यहां पर उनकी चिकित्सा व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगा। इन लोगों को प्रशासन के आदेशानुसार जैसे ही बसों की व्यवस्था होगी उन लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय सचिव हरीश सेतिया ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुख्य केंद्र से वहां के अधिकारियों से परमिशन लेने के पश्चात हमारे द्वारा यह सेवा प्रारंभ की गई है। हमारे सेवादारों द्वारा इन रिलीफ सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था रहेगी। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल ने बैठक में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आभार जताते हुए कहा कि राधा स्वामी सत्संग से जुड़े लोग बड़ी तन्यता से सेवा कर रहे हैं उन्होंने अपना तन मन धन सेवा कार्य में लगा दिया है। वैश्विक महामारी के समय में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रयास सराहनीय है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह, सीडीओ मयूर दीक्षित, एडीएम जगदीशकांडपाल, आईएएस विशाल मिश्रा, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा,सीईओ अमित कुमार,कोतवाल कैलाश भट्टð और सत्संग भवन के भारत भूषण चुघ, हरीश मुंजाल, दीपक गुंबर,रवि वर्मा,राजीव गगनेजा,सुरेंद्र सेतिया,वरुण मदान,राजेंद्र गिरधर,हेमंत कालरा, रवि बांगा, सहित कई सेवादार उपस्थित थे।