लॉकडाउनः उत्तराखंड में फंसे 50 हजार लोग
देहरादून(उद संवाददाता)। देश में लॉकडाउन के दौरान बंदी के चलते उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से आए हजारों लोग फंसे हुए हैं जोकि अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन यातायात बंद होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं। उत्तराखंड में ऐसे लोगों में 25 हजार सिर्फ देहरादून में ही हैं जबकि उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में भी पांच हजार से अधिक लोग अपने प्रदेशों में जाने की फिराक में हैं। यह आंकड़ा प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किये आंकड़े में बताया गया है कि इस अवधि के दौरान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अलग-अलग प्रदेश से जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार ,झारखंड, पश्चिम बंगाल के लोग हैं। इसी तरह जिला उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी ,उत्तरकाशी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर नैनीताल आदि जिलों में भी 20 से 25 हजार लोग अपने प्रदेशों में जाना चाहते हैं। इन लोगों द्वारा प्रदेश सरकार से हेल्पलाइन में संपर्क कर अपने प्रदेश में भेजने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। यह लोग उत्तराखंड से अपने प्रदेश में जाना चाहते हैं। इनमें से अधिकतर लोग यहां काम कर रहे थे, जो कि कहीं ना कहीं मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे थे ऐसे लोगों के सामने अब लॉकडाउन में संकट आ खड़ा हुआ है। इन्हें डर है कि कब तक इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने 31 मार्च को प्रदेश में रोडवेज बस चलाने का एलान किया था जिसके बाद यह आंकड़े आए हैं लेकिन अब केंद्र सरकार की एडवाइजरी पर 31 मार्च के यातायात के फैसले को रद्द कर दिया गया है लेकिन सवाल है कि प्रदेश सरकार इन लोगों को कैसे इनके घर तक पहुंचाने में मदद करेगी यह संख्या सिर्फ देश के लोगों की है जबकि नेपाल मूल के हजारों की तादात में लोग अभी भी जगह-जगह फंसे हुए हैं जो नेपाल जाना चाहते हैं लेकिन रोडवेज बसों का संचालन न होने के कारण यह लोग अपने घर ना जा पाने के लिए मजबूर हैं ऐसे में आगे सरकार क्या कदम उठाती है यह देखना अभी बाकी है।