पुलिस कर्मियों ने दर्जनों गरीबों को राशन वितरित किया
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। संपूर्ण भारत में लाॅकडाउन के चलते जहां एक ओर आम नागरिकों को लाॅकडाउन का पालन करवाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है वहीं दूसरी ओर पुलिस के वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लाॅकडाउन की वजह से फंसे मजदूर परिवारों को मानवता के आधार पर राहत सामग्री उपलब्ध कराना पुलिस का पहला कर्तव्य बन गया है। ऐसा ही प्रकरण आज जनपद नैनीताल के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला। लाॅकडाउन के कारण भारत के विभिन्न राज्यों से गोला नदी के खनन में लगने वाले मजदूर परिवार जो गोला नदी के खनन मैं मजदूरी करके किसी प्रकार अपनी आजीविका चलाया करते थे। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु आपातकाल संपूर्ण भारत में लाॅकडाउन के कारण यह गरीब मजदूर परिवार ना सिर्फ अपने घर जा सके। बल्कि आजीविका के साधन न होने के कारण यह लोग अपने परिवारों के लिए दो वक्त का भोजन जुटा पाने मैं भी असमर्थ है। जिस कारण बिहार से मजदूरी करने आये लगभग 40 से 50 मजदूर वर्ग भोजन से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर थाना वनभुलपुरा पर पहुंचे तो वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा अपने समस्त पुलिस स्टाफ की मदद से ना सिर्फ उन मजदूरों को भोजन खिलाया गया। बल्कि उन समस्त 50 गरीब मजदूर परिवारों की झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर अग्रिम 15-15 दिनों का राशन भी उपलब्ध कराया गया। वहीं कोतवाली हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र अंतर्गत बहुत सारे मजदूर वर्ग, ट्रक ड्राइवर एवं असहाय गरीब लोग लाॅक डाउन के कारण आजीविका के साधन ना होने से स्वयं का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हैं। चैकी मण्डी प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने ऐसे लगभग 90-100 लोगो को प्रति दिन की भांति लंच पैकेट वितरित किये गए।