सोशल मीडिया पर अफवाह एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर रखी जा रही है नजर
गदरपुर (उद संवाददाता)। कोरोनावायरस जैसी महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहों का भी बोलबाला बना हुआ है जिससे आम जनता को सही और सटीक जानकारी के बीच में अंतर कर पाना भी मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया पर आये दिन अफवाहों के चलते लोगों में दहशत फैलाई जा रही है। स्थानीय एलआईयू की उप यूनिट सोशल मीडिया पर बराबर नजर रखते हुए धार्मिक अफवाहों एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही एक मामले मे एलआईंयू की उप यूनिट द्वारा नगर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल की गई आपत्तिजनक पोस्ट की जांच पड़ताल की गई, तो वह महज अफवाह साबित हुई जिस पर उप यूनिट के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करने वाले युवक व उसके परिजनो को तत्काल गदरपुर थाने बुलाकर कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिससे साबित हुआ उक्त युवक द्वारा डाली गई पोस्ट मात्र अफवाह थी। आरोपी युवक के गलती स्वीकार कर माफी मांगने और रोने गिड़गिड़ाने पर पुलिस ने परिजनों से भविष्य में इस प्रकार की कोई गलती ना करने का लिखित में माफीनामा दिए जाने पर आरोपी युवक को उनके हवाले कर दिया। एलआईयू की उप यूनिट के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान ने सोशल मीडिया से जुड़े सभी लोगों को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि अगर किसी भी ग्रुप में किसी व्यक्ति द्वारा धार्मिक अफवाहों को फैलाने और आपत्तिजनक पोस्टों को वायरल किया गया तो उनके खिलाफ जांच के उपरांत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही वार्ड नंबर 1 भोला काॅलोनी निवासी एक युवक को भी कोरोना वायरस से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट को फेसबुक पर वायरल किए जाने का दोषी पाए जाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।