पीएम मोदी का ऐलान…देशभर में 21 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन होगा

कोरोना से बचाव के लिये सामाजिक दूरी ही सबसे पहला उपाय

0

नई दिल्ली( उद ब्यूरा)। प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए देश में आज रात 12 बजे से 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। आज रात 12 बजे रात से घर से निकलने पर पूरी तरह पांबदी लगाई जा रही है। पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए देशवासियों का आभार भी व्यक्त किया। इससे पहले पिछले गुरुवार को उन्होंने देश को संबोधित किया था।
लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा..प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लॉकडॉउन एक तरह से कर्फ्यू ही है। उन्होंने कहा कि कोरोना भयावह है। इसे एक लाख पहुंचने में 67 दिन लगे। फिर इसे दो लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। दो लाख से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे। आप अंदाजा लाग सकते हैं कि यह कितनी तेजी से फैलता है।
कोरोना पर नियंत्रण करना बहुत मुश्किल.. पीएम मोदी ने कहा कि जब यह फैलता है तो इसे रोकना मुश्किल होता है। यही वजह है कि जब अमेरिका, चीन इटली में इसने फैलना शुरू किया तो हालात बेकाबू हो गए। इटली जैसे देशों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन है। फिर भी ये देश इसे संभाल नहीं पाए। उम्मीद की किरण उन देशों से मिले अनुभव है, जो कोरोना को नियंत्रित कर पाए। इन देशों में लोगों ने सरकारी निर्देशों का पालन किया। अब ये देश इस बीमारी से बाहर आ रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग हमारे लिए एकमात्र रास्ता प्रधानमंत्री ने कहा कि में यह मानकर चलना चाहिए कि अब हमारे सामने यही (सोशल डिस्टेंसिंग) एक मार्ग है। हमें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री से लेकर गांव में रहने वाले व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत आज उस स्टेज पर हैं जब आज के हमारे कदम यह तय करेंगे कि हम इस आपदा का कितना सामना कर सकते हैं। यह समय संयम बरतने का है। आपको याद रखना होगा कि जान है तो जहान है। देश में जब तक लॉकडाउ की स्थित है हमें अपना संकल्प निभाना है।
खुद को खतरे में डाल दूसरों को बचाने वालों के लिए मंगल कामना करें
आप घरों में रहते हुए उन लोगों के लिए मंगल कामना करें जो खुद को खतरे में डालकर दूसरो को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस चालने वाले डॉक्टर और सफाईकर्मी के बारे में सोचिए जो दूसरे के लिए अपने काम में जुटे हैं। 24 घंटे काम कर रहे मीडिया के लोगों के बारे में सोचिए। आप आसपास के पुलिसकर्मियों के बारे में सोचिए, जो आपको आपके परिवार को बाचने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। वे लोगों के गुस्सा के शिकार भी हो जाते हैं
सरकारें तेजी से काम कर रही हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकारें तेजी से काम कर रही है। सभी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई बनी रहे, इसके लिए उपाय किए गए हैं। मुश्किल की यह घड़ी गरीबों के लिए भी कठिनाई लेकर आई है। गरीबों की मदद के लिए अनेकों लोग साथ आ रहे हैं। जीवन जीने के लिए जो जरूरी है उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी ही पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवा को तैयार करने में जुटी है। जानकारों की राय पर सरकार ने कई फैसले किए हैं। सरकार ने 15000 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया है। इसे आइसोलेशन वार्ड और दूसरे उपकरणों की संख्या तेजी से बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय सभी की प्राथमिकत सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं होनी चाहिए। प्राइवेट लैब्स, प्राइवेट अस्पताल सभी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए आगे आ रहे हैं।
अफवाह और अंधविश्वास से बचें
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई बार अफवाहें जोर पकड़ती हैं। मेरा आग्रह है कि किसी तरह के अफवाह और अंधविश्वास से बचें। इस बीमारी के लक्षणों के दौरान बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें। ऐसा करने से आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है। 21 दिन का लॉकडाउन लंब समय है, लेकिन आपके और आपके परिवार की रक्षा के लिए यही एकमात्र रास्ता है। हर हिंदुस्तानी इस संकट का मुकाबला करेगा और विजियी होकल निकलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण का असर दिखने में कई दिन लग जाता है। इससे संक्रमित व्यक्ति इस बीमारी को सैकड़ों लोगों तक पहुंचा सकता है। उन्होंने एक बैनर दिखाते हुए कहा कि कोरोना का मतलब है कि कोई रोड पर ना निकले। 21 दिन के दौरान अगर हमने लापरवाही की तो हम 21 साल पीछे हो जाएंगे। कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा।
पीएम मोदी ने कोरोना की मार झेल रहे देशों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है उससे हमें सबक लेना है। एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- सोशल डिस्टेंसिंग।
साथियों, आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है। एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े,गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग,हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया। हम इस संकट पर विजय पाने में सफल होंगे।
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं…. जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा. अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस दौरान कौन सी सेवाएं मिलेंगी और कौन सी नहीं. पीएम मोदी ने खुद कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी. गृह मंत्रालय ने भी इसके लेकर एक गाइडलाइन जारी की है.
क्या-क्या रहेगा बंद..
– सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे.
– रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी. सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे.
-सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी. जिम, होटल, मोटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे.
– अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी.
— सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
लॉकडाउन के दौरान ये दफ्तर और सेवा मिलती रहेगी….
– डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी.
– सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी.
– बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे.
– प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया.
– इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.
– ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी.
– पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे.
-प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी.
– अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.