पुलिस कर्मियों से भिड़ा कांग्रेस नेता का पुत्र
काशीपुर(उद संवाददाता)। चैकसी के दौरान सैर सपाटा करते हुए कांग्रेस नेता के पुत्र से पूछताछ करने पर वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। एएसपी के निर्देश पर तत्काल उसके खिलाफ कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक गत सोमवार की शाम कांग्रेस सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे एक नेता का पुत्र अपने एक साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर कटोराताल की ओर जा रहा था इस दौरान कटोराताल चैकी प्रभारी मदन बिष्ट ने जब गाड़ी रोक कर कांग्रेस नेता के पुत्र से पूछताछ करने का प्रयास किया तो वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। धक्का- मुक्की करते हुए उसने दारोगा पर रौब गांठने का प्रयास किया। इस दौरान घटना की कवरेज में लगे पत्रकार व एक पुलिसकर्मी के मोबाइल पर हाथ मार कर उसे जमीन पर गिरा दिया। मौके से उसे तत्काल कोतवाली लाया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð भी कोतवाली पहुंच गए। एएसपी ने हकीकत जानने के बाद आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। एएसपी श्री भट्टð ने साफ किया कि लोग डाउन के दौरान बगैर जरूरी कारण कि यदि कोई सड़कों पर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।