लाॅकडाउन का सख्ती से कराया पालन
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार और एसएसपी सुनील कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस और जिला प्रशासन ने लाकडाउन की समयसीमा समाप्त होने के बाद सब्जी मंडी को सुबह 10 बजे बंद कराया। जो लोग बंद नहीं कर रहे थे उन्हें सख्त हिदायत दी कि लाकडाउन के समय का पूर्ण पालन करें नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके बाद टीम मेडिकल कालेज, नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड आदि स्थानों पर घुमी। उन्होंने जरूरतमंद लोगों से जानकारी लेने के बाद उन्हें जाने दिया बाकी जो घूमने के बहाने बाजार आ रहे थे उन पर सख्ती दिखाई। इस दौरान कोतवाल संजय कुमार व सभी चैकी इंचार्ज मौजूद थे। पुलिस वालों ने घूमने आए लोगों को ‘मैं समाज का दुश्मन हूं मैं घर में नहीं रहूंगा’ लिखे पोस्टर थमाए। इस दौरान कई नशेड़ियों को भी पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा। बनभूलपुरा चैकी इंचार्ज सुशील कुमार ने भी बनभूलपुरा क्षेत्र को पूर्ण तरीके से संभाल रखा है। वे हर किसी को मास्क पहनने की अपील करते हुए दिखे। टीम ने जो मेडिकल कालेज खुले थे उनसे भी अपील की कि आप 10 बजे के बाद दुकानें बंद कर दें। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि आप बैंक से न निकलें। इधर नवरात्र आगमन के चलते बाजारों में खरीदारों का तांता लगा रहा। ग्राहकों ने बगैर मोल-तोल के सामान खरीदा और अपने घरों को चलते बने। लाकडाउन की समयसीमा कम होने के कारण कई लोगों को निराशा हाथ लगी। उन्हें उनकी जरूरत का सामान नहीं मिल सका। प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की कि लाकडाउन में सहयोग करें और अपने-अपने घरों में ही रहें। सीपीयू इंचार्ज हरकेश सिंह और उनकी टीम भी लोगों को समझाती हुई नजर आई। वे लोगों से मास्क पहनने और अपने घरों में ही रहने की अपील करते दिखे। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों की सघन चेकिंग भी की और कागजात देखे। पुलिस ने धर्मपुरा, बरेली रोड, मेडिकल कालेज सहित सभी लोगों से खासकर जो घरों की छतों में थे उनसे भी अपील की कि वे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करें ताकि संक्रमण और लोगों तक न फैले। कहा कि खुद सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखें। इधर अफवाह यह भी उड़ी कि बाजारों में जरूरी सामान खत्म हो गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। बाजारों में जरूरत की सभी चीजों का पर्याप्त स्टाक मौजूद है। अफवाह फैलाने वालों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों से कहा कि बेवजह न घूमें और बाजार आना जरूरी हो तो मास्क पहन कर ही आएं। उल्लेखनीय है कि आज रात्रि 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भी कड़े फैसलों का ऐलान कर सकते हैं और देश को संबोधित कर सकते हैं। इधर एससपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि आज से पुलिस और अधिक सख्ती बरतेगी। लाकडाउन के दौरान आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। डीएम सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ लोग चेारी छिपे प्रतिष्ठान खोल रहे हैं, निर्धारित समय के बाद खुली हुई दुकानों के स्वामियों पर एक्ट के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।