कोरोना से निपटने को कैबिनेट ने लिये अहम फैसले
देहरादून(उद संवाददाता)। राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। कैबिनेट में छह प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने बैठक में कोरोना पर विशेष रूप से चर्चा की। तय किया गया कि राज्य के चार मेडिकल काॅलेजों को कोरोना की किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व रखा गया है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि सरकार ने दून मेडिकल काॅलेज, अल्मोड़ा, श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज को रिजर्व करने करने का निर्णय लिया है। साथ ही कहा कि राज्य में डाॅक्टरों की कमी को दूर करने के लिए वाॅक इन इंटरव्यू के तहत डाॅक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही तीन माह के लिए जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के अधिकार दे दिये गए हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में तीन माह के लिए राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।सरकार श्रमिकों के खातों में एक एक हजार रूपये की धनराशि भेजी जा रही है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारियों को 2-2 करोड़ रुपये अग्रिम देने की व्यवस्था की जाएगी। गेंहू खरीद पर राज्य सरकार किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बोनस देगी। मेडिकल काॅलेज में 479 सर्जन के पदों को भरने के लिए मंजूरी वित्त विभाग से दी गयी। 11 महीने के लिए 4479 सर्जन के पद भरे जाएंगे। साथ ही जनता से कैबिनेट ने लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की। छोटे जिलों के जिलाधिकारियों को 1-1 करोड़ रुपये रिलीज किये जायेंगे। डीएम अपने विवेक से उन लोगों की मदद 1-1 हजार रुपये की करेंगे जो न तो श्रम विभाग में श्रमिक का रजिस्ट्रेशन कराये हुए और न राशन कार्ड धारक है।