अफवाहों ने उड़ाया दिन का चैन और रात की नींद
द सुनील राणा
रूद्रपुर। कोरोना वायरस को लेकर लोग तरह-तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं जिसके चलते लोगों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ गयी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को ऐेसे नाजुक मौके पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी अन्यथा हालात और ज्यादा गम्भीर हो सकते हैं। क्योंकि इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है और लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस 8 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 350 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं। केन्द्र और राज्य की सरकारें इससे निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। देश के कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है और उत्तराखण्ड की सरकार ने भी 31 मार्च तक राज्य को लॉकडाउन कर दिया है जिसमें जरूरी सेवाओं कोे छोड़कर अन्य सभी बंद रहेेगा। बीते 22 मार्च को पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश में जनता कफ्र्यू लागू कर दिया गया था और उसके बाद देश के 12 राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है ताकि लोग घरों से कम निकले तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सके। लेकिन इन सबके बीच अफवाहों का दौर भी जारी है। गत रात्रि किसी ने अफवाह फैला दी कि रामनगर में पूरा गांव जमीन में समा गया है और रामपुर में कुछ लोग पत्थर के बन गयेे हैं और हरिद्वार में कुछ सोते-सोते पत्थर बन गये, कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि हरी चूड़िया पहनों नहीं वह पत्थर के बन जाएगे तो किसी ने यह अफवाह फैला दी कि मध्य रात्रि 3बजे उठकर घरों में दिये जलाएं अन्यथा अनर्थ हो जायेगा। इन सब अफवाहों के बीच लोगों में हड़कम्प मच गया। कई अंधविश्वासी लोग इन अफवाहों को सच मानने लगे और दूसरों को भी उकसाने लगे। इन्ही अफवाहों ने लोगों की नींद और चैन उड़ा दिया और यह अफवाहे लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं और इसे लगातार लोग शेयर भी करते रहे। फेसबुक पर अफवाहों के चलते लोगों की नींद हराम हो गयी। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ रहा है। केन्द्र के अलावा पूरे देश की राज्य सरकारें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपाय कर रहीं हैं और लगातार प्रिंट तथा इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में अफवाहों का यह दौर चिंता का विषय हैे इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कड़े से कड़े कदम उठाने होंगे और जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अफवाहें फैला रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लानी होगी ताकि लोग भयभीत न हों। क्योंकि जिस प्रकार से कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है ऐसे में यह अफवाहें आग में घी डालने का काम करेंगी इसे रोकने के तत्काल कड़े कदम उठाने होंगे।