लॉकडाउन का पहले दिन मिलाजुला असर

राशन और सब्जियां खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ते रहे वाहन, लॉक डाउन का कई लोगों ने उड़ाया मखौल

0

रूद्रपुर/काशीपुर/किच्छा(उद संवाददाता)। गत दिवस पीएम नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में जनता कफ्र्यू लागू कर दिया गया था जिसके चलते पूरे देश की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था। इसी दौरान कल मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 31 मार्च तक देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी बावजूद इसके आज सड़कों पर तमाम लोग नजर आये औैर सब्जी मण्डी तथा राशन की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी और इन दुकानों पर सामान खरीदने के लिए मारामारी मची रही। लेकिन अब कोरोेना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठा लिये हैं और ऐलान कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले और ना ही एक स्थान पर एकत्र हों। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जनता कफ्र्यू के बाद आज सुबह से ही सड़कों पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया हालांकि शहर की ज्यादातर दुकानें बद रहीं लेिेकन मेडिकल स्टोर, राशन और सब्जी तथा फल के फड़ खुले नजर आये जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की। पुलिस प्रशासन भी सड़कों पर गश्त करता नजर आया और लोगों से घर में रहने की अपील की गयी। बावजूद इसके लोगों की सड़कों पर चहल-पहल भी कम नहीं हुई। पुलिस प्रशासन की टीम ने भी लगातार घूमती नजर आयी और लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया। अब जिला प्रशासन ने भी ऐलान कर दिया है कि कल प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक राशन व अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी उसके बाद 27 मार्च तक मेडिकल स्टोर के अलावा सभी प्रकार की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। यदि किसी भी गली मोहल्ले में दुकानें खुलती नजर आयी तो कार्यवाही की जायेगी। वहीं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर भी कार्यवाही की जायेगी। काशीपुर- लॉक डाउन के दौरान पुिलस की सख्ती के बावजूद यहां अपराहन 1 बजे के बाद भी मेन बाजार समेत अन्य स्थानों पर किराने की दुकाने खुली देखी गई। हालांकि पुलिस ने समय अवधि के बाद दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाकर शटर नीचे गिरवाये लेकिन सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो मामला बेहद गंभीर है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता कफ्र्यू के बाद सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लॉकआउट का फरमान जारी कर दिया गया। जरूरी सेवाओं के अलावा बाजार परिवहन रेल पूरी तरह ठप है। इस बीच में दवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी इसके अलावा सब्जी दूध किराना आदि के लिए सुबह 10 बजे से अपराहन 1 बजे तक का समय मुकर्रर किया गया है। पुलिस की सख्ती के बावजूद मेन चैराहे पर टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में गली मोहल्लों के अलावा मेन बाजार पुरानी सब्जी मंडी नई सब्जी मंडी याद में सुरक्षा को दरकिनार कर कुछ कारोबारियों ने दुकानों के शटर खोलें इसके अलावा सड़कों पर वाहनों को भी चलते देखा जा रहा है। उधर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह चैकस है। गली मोहल्लों में कतिपय स्थानों पर लोगों ने दुकानें खोली। टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में पुलिस जहां एक ओर वाहन चालकों को रोककर उनके आवागमन का कारण पूछ रही थी वहीं दूसरी ओर ढकिया गुलाबों मोड के आसपास सैलून बाइक रिपेयरिंग सेंटर की कुछ दुकानें चोरी-छिपे खुले देखी गई। इसी तरह खड़कपुर क्षेत्र में भी सरकार के निर्देशों को ताक पर रखकर कुछ दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार करते देखा गया। उधर पुलिस टीम क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को 21 मार्च तक घरों में रहने के लिए आगाह कर रही है। लॉक डाउन होने के बाद पुलिस ने भी तेवर बदले हैं। उसने तल्ख लहजे में चेताया कि यदि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कोताही बरती तो तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जानकारों का मानना है कि हालात 31 मार्च के बाद आगे भी ऐसे ही बने रह सकते हैं।
मनमाने रेट पर बेची गई शराबः काशीपुर। टांडा उज्जैन पुलिस चैकी से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर दढियाल रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक सड़क छाप होटल तथा उसके आसपास खुली किराना की दुकानों से देसी शराब की क्वार्टर महंगे दामों पर बेचने की खबर रही। देर रात तक उक्त स्थान पर शराबी मंडराते देखे गए। इसी तरह रोडवेज बस स्टैंड के सामने खुली कैंटीन के समीप कुछ लोगों ने पुलिस की निगाह बचाकर शराब को मनमाने रेट पर बेचा। जानकारों की माने तो पटेल नगर के आस पास एक ऐसा शख्स सक्रिय है जो तस्करी की शराब को ग्राहकों के फोन पर उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। किच्छा- सरकार द्वारा लाकडाउन के आदेश के बावजूद भी किच्छा शहर के बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है अनावश्यक भीड़ बाजार में ना लगाएं। इसके बावजूद लोग मनमानी करते नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.