सुप्रीम कोर्ट में अब जरूरी मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि अब अगले आदेश तक बेहद जरूरी मामलों में ही सुनवाई होगी। ये सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में आज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम होगा। चीफ जस्टिस की कोर्ट में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है। यानी सुप्रीम कोर्ट में अगले आदेश तक सीधी सुनवाई नहीं होगी। केवल जरूरी मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। वकीलों को लिंक मुहैया कराया जाएगा जिससे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे। इसके साथ ही मंगलवार शाम 5 बजे तक सुप्रीम कोर्ट में सभी वकीलों के चेंबर को सील कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट परिसर में अब सभी प्रवेश बंद कर दिए गए। सुप्रीम कोर्ट जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लिंक वेबसाइट पर जारी करेगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पास किया है। जिसके तहत उन्होंने तय किया है कि कोरोना महामारी के कारण उनका कोई भी सदस्य 4 अप्रैल तक सुप्रीम कोर्ट की किसी भी बेंच के समक्ष पेश नहीं होगा। एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस बोबड़े से भी अनुरोध किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट को 15 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.