आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़
गदरपुर( उद संवाददाता)। महामारी का रूप धारण कर रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के चलते सोमवार को नगर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष बाजार पूर्णतया बंद रहा। बाजार बंद के दौरान मेडिकल स्टोर, सब्जी-फल एवं किराने की दुकानें, पेट्रोल पंप बैंक एवं डाकघर आदि प्रतिष्ठान खुले रहे जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य बाजार एवं गुलरभोज रोड पर सब्जी की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की गहमागहमी बनी रही। वहीं, बैंकों में भी सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए एक-एक कर ग्राहकों को सैनिटाइज कर बैंक के अंदर जाने दिया गया। लॉक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें में गश्त कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, तहसीलदार भुवन चंद एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान द्वारा टीमों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई के उप निरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि प्रवासी भारतीयों के अलावा अन्य राज्यों से क्षेत्र में आने वाले संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर भी निगाह रखी जा रही है और उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर परीक्षण कराने की सलाह दी जा रही है। इधर, उपजिलाधिकारी एपी वाजपेई ने बताया कि लॉक डाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान 31 मार्च तक पूर्ण तहा बंद रखे जाएंगे उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर पूरे दिन खुलेंगे, डेरी 10 बजे से 1 बजे तक, किराना की होलसेल एवं रिटेल की दुकान है 10 बजे से 1 बजे तक खोली जाएंगी तथा सब्जी को थोक भाव वाली दुकान है प्रातः 6ः00 बजे से 10ः00 बजे तक एवं सब्जी की फुटकर दुकानें 10 बजे से 1 बजे तक ही खोली जाएंगी। उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले दुकानदार और व्यक्ति के िखलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।