31 किलोे चरस के साथ चार गिरफ्तार

पिछले चार वर्षों में उत्तराखण्ड में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसते हुए एसटीएफ और पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की कि जब पुलिस ने 31 किलो चरस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक कैंटर और एक बाइक भी जब्त कर ली। एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने पंतनगर टांडा तिराहे से कुछ दूरी पर कैैंटर वाहन संख्या यूके 04 सीबी 5197 व बाईक संख्या यूके 06 एक्यू 8291 को घेराबंदी कर रोेक लिया। पुलिस ने ग्राम धनौरा ज्वालापुरी बिलासपुर निवासी सुन्दर सिंह पुत्र चंदन सिंह, ग्राम चन्दैन ज्वालापुरी बिलासपुर निवासी संग्राम सिंह उर्फ संतोष पुत्र नेत्र सिंह, नरपत नगर जाफरपुर निवासी विशाल कक्कड़ पुत्र अशोक कुमार और जोलपोखरा पहाड़पानी मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी नन्द सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे सेे 31 किलो चरस बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ग्राम झूनी थाना कपकोट बागेश्वर निवासी नरेन्द्र सिंह से 35 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से चरस खरीदते थे और दिल्ली निवासी राजेश, लाला और राजेेश नेपाली आदि को 50 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेच देते थे। चरस को बागेश्वर से रूद्रपुर लाने के लिए कैंटर चालक कोे तीन हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से किराया मिलता था। तस्करों ने बताया कि दिसम्बर 2019 में 12 किलो चरस की खेप बागेश्वर के नरेन्द्र सिंह से खरीदकर इसी कैंटर में ले जाकर दिल्ली बेंची थी। 1 दिसम्बर 2018 को पूरन सिंह पांडा से 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद कर रूद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें सुन्दर सिंह फरार हो गया था। पकड़ा गया सुन्दर सिंह रूद्रपुर में किराये की दुकान लेेकर टैलीनॉर सिम का काम करता था और एक बैंक से साढ़े चार लाख का लोन लेकर नया व्यवसाय करना चाहता था। एसटीएफ की उपमहा निरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पंतनगर को 5 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसआई विनोद चंद जोशी, ब्रजभूषण गुरूरानी, कां- बाबू खान, गोविन्द बिष्ट, सुरेन्द्र कनवाल, महेन्द्र गिरी, गुरवंत सिंह, राजेन्द्र महरा और जय सिंह शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.