जनता कर्फ्यू हर तरफ रहा सन्नाटा

कोरोना के खिलाफ ऐतिहासिक रहा जनता कफ्र्यू, कोरोना के खिलाफ जंग में जनता का पूरा समर्थन

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए पीएम मोदी की अपील का असर दिल्ली समते देश के सभी हिस्सों में दिख रहा है। जनता कफ्र्यू की वजह से पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कें वीरान पड़ी हैं। रविवार के दिन लोगों से ठसाठस भरी रहने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल बंद हैं। पीएम मोदी ने 19 मार्च को सभी देशवासियों से अपील की थी रविवार को सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक लोग अपने घरों से बाहर ना निकले। इसका असर देश भर में देखने को मिला है। दिल्ली में इक्का-दुक्का लोग ही सफर कर रहे हैं। उनमें से भी ज्यादातर वे लोग हैं जो कहीं बाहर से यात्र करके दिल्ली पहुंचे हैं और अपने घरों की तरफ जा रहे हैं। ज्यादातर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में हैं। जरूरी सामान बेच रहे दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर लोगों ने शनिवार शाम को ही खरीदारी कर ली थी। उसके बावजूद जो लोग बच गए थे उन्होंने आज सुबह 7 बजे से पहले ही दूध, सब्जी और फल खरीद लिए थे। दिल्ली पुलिस, लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर है। इक्के-दुक्के सड़कों पर निकलने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर दिल्ली पुलिस ने उनसे घर में रहने की अपील कर रहे हैं। दिल्ली की गलियों में जनता कफ्र्यू का जबरदस्त असर दिखा। सभी गलियों में सन्नाटा पसरा नजर आया। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कफ्र्यू के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है। इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.