कनिका कपूर के संपर्क मे आने के बाद किच्छा पहुंचे डम्पी

लखनऊ में कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे शामिल, चिकित्सकों से कराया परीक्षण, चैदह दिन के लिए हुए घर पर ही क्वारंटाइन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिनों लखनऊ में एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें सिंगर कनिका कपूर भी लंदन से वापस लौटकर इस पार्टी में पहुंची थीं। कनिका ने विदेश से आने के बाद सरकार की तय एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए होम क्वारंटाइन का पालन नहीं किया और लखनऊ में हाइप्रोफाइल लोगों के बीच पार्टियां करती रही। इस पार्टी में पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के अलावा राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसााद, विधायक रघुराज प्रताप सिंह, डीजी फायर जावेद अहमद सहित तमाम हाईप्रोफाइल लोग मौेजूद थे। जैसे ही कनिका कपूर के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई उससे यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली तक हड़कम्प मच गया। इसके बाद तमाम मंत्री, अधिकारी घरों में ही क्वारंटाइन हो गयेे। इस पार्टी में पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी भी शामिल थे। जैैसे ही उन्हें पता चला कि पार्टी में शामिल कनिका कपूर कोरोना वायरस की संक्रमित थीं तो वह तत्काल लखनऊ से किच्छा बखपुर स्थित डम्पी फार्म पहुंच गये क्योंकि कोरोना वायरस के चलते देश ही नहीं दुनिया भर में दहशत का माहौल है। ऐसे में पूर्व सांसद डम्पी ने टेलीफोन से अपने मित्र, व्यापारी विजय प्रकाश यादव को फोन कर अपना चिकित्सीय परीक्षण कराने को कहा। उन्होंने इसकी जानकारी पत्रकार मयंक त्यागी को फोन पर दी। तब तक प्रशासन को भी पूर्व सांसद डम्पी के यहां पहुंचने की खबर लग गयी। जिसके तहत प्रशासन की टीम उनके फार्म हाउस पर पहुंची और चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया जिसमें पूर्व सांसद डम्पी ठीक पाये गये लेकिन चिकित्सकों के परामर्श के बाद पूर्व सांसद डम्पी ने अपने फार्म हाउस पर खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया है। फिलहाल पूर्व सांसद किसी भी संक्रमण से ग्रसित नहीं हैं। लेकिन सुरक्षा के नाते उन्होेंने स्वयं को 14 दिन के लिए घर में कैद कर लिया है। प्रशासन की टीम नजर बनाये हुए है।

डम्पी के पहुंचने पर विधायक शुक्ला ने जतायी आपत्ति

किच्छा।गत 15 मार्च को लखनऊ में एक हाईप्रोफाइल पार्टी आयोजित करने वाले बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी आज एका एक उत्तराखंड के तराई में बसे  किच्छा तहसील में स्थित अपने डंपी फार्म हाउस पर पहुंच गए है। इस बात की सूचना जैसे ही आज स्थानीय लोगों को मिली लोगों में दहशत फैल गयी। उधर स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने भी इस पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से बात की।दरअसल बीते 15 मार्च को बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने लखनऊ में जिस हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन किया था उस पार्टी में कोरोना पीड़ित कनिका कपूर भी मौजूद थी। इस मामले पर जब हमने भाजपा के स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि अकबर अहमद डंपी जैसे पढ़े लिखे व्यक्ति को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। फिलहाल अकबर अहमद डंपी के किच्छा पहुंचने पर अब स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है-इस बेहद गंभीर मामले को लेकर विधायक शुक्ला ने यह बताया है कि इस मामले को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता भी की है। हालांकि इस पूरे मामले पर जब हमने जिले की सीएमओ शैलजा भट्टð से बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी को फिलहाल 14 दिन के लिए घर में ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अकबर अहमद डंपी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.