कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता गोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है जिसके बचाव के संबंध में उप जिलाधिकारी कालाढूंगी, क्षेत्रधिकारी रामनगर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत स्थापित समस्त मंदिरों के पुजारियों, समस्त मस्जिद के मौलवी, टैक्सी यूनियन व प्राइवेट बस यूनियन के सदस्यों, नगर पालिका के अधिशासी अभियंता एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को कोटाबाग एवं सितारगंज के राजकीय अस्पतालों की स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्रें में ज्यादा भीड़भाड़ एकत्रित ना होने दें। जिससे कि कोरोना वायरस से ग्रसित कोई भी व्यक्ति अन्य लोगों के संपर्क में ना आ सके। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने अथवा ठीक होने हेतु सोशल मीडिया में कुछ अराजक तत्वों द्वारा देसी इलाज अथवा भ्रामक वीडियो बनाकर फैलाई जा रही हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित है तो तत्काल चिकित्सक के पास जाकर उपचार कराएं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त संबंध में कोई भ्रामकता फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध कानूनी व वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु थाना काला ढूंगी तथा चैकी कोटाबाग व चैकी बैलपडाव थाना चैकी गेट पर पानी, हैंडवाश व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। थानेध्चैकी आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हैंड वॉश एवं हैण्ड सैनिटाइजर के उपयोग हेतु जागरूक किया जा रहा है। पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो इस हेतु थानाध्चैकी परिसर को दवाइयों का छिड़काव कर सैनिटाइजर किया गया है।