अवैध असलहों के साथ दो तस्कर दबोचे
काशीपुर(उद संवाददाता)। मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने अवैध असलहों के खरीद-फरोख्त में लिप्त दो तस्करों को दबोच कर उनके कब्जे से बड़ी तादाद में तमंचे व कारतूस बरामद किए। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की मंडी चैकी क्षेत्र में मल्होत्र फार्म के समीप कुछ लोग अवैध तमंचों व कारतूस की बड़ी खेप लेकर उसे ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना पर कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर मौके से शक के आधार पर दो लोगों को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम ग्राम भरतपुर थाना कुंडा निवासी दीपक पुत्र बलबीर तथा दूसरे ने विनोद पुत्र ओमप्रकाश बताया। तलाशी में पुलिस ने एक के कब्जे से 315 बोर के चार तमंचे, 7 जिंदा कारतूस व दूसरे के कब्जे से एक 315 तथा 32 बोर के दो तमंचे तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किये। अवैध असलहे बरामद होने के बाद पुलिस के अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके कान खड़े हो गए। पुलिस अवैध असलहों के कारोबारियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा मंडी चैकी प्रभारी बिजेंद्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार,ललित जोशी,पृथ्वीपाल आदि शामिल थे।