भ्रष्टाचार मुक्त चल रही सरकारः त्रिवेन्द्र

सीएम बोले- तीन साल में 56 हजार युवाओं को रोजगार मिला

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने पीसी आयोजित की और ‘बातें कम काम ज्यादा’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2017 के घोषणा पत्र में किये गए वादों को सरकार को पूरा कर रही है। साथ ही सीएन ने कहा कि घोषणा पत्र में किये गए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का वादा भी पूरा किया।सीएम ने सरकार के कामों का बखान करते हुए चार धाम श्राइन बोर्ड की बात भी कही। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के वादे को पूरा किया और तीन साल के पहले दिन से ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है। आगे सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले पर किसी को बख्शा नहीं गया। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर सरकार ने कार्रवाई की। तीन साल के कार्यकाल में किए गए कामों का बखान करते हुए सीएम ने कहा हमारी सरकार पारदर्शी सरकार देने का काम कर रही है। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को प्रदेश में शुरू किया। इन्वेस्टर समिट का 2018 में पहली बार प्रदेश में आयोजन किया गया। आगे सीएम ने कहा कि 21 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट तीन सालों में उत्तराखंड में 56 हजार युवाओं को रोजगार मिला। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कमाल से ऑल वेदर रोड़, चार धाम रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। तीन सालों में जितने प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से मिले उतने 2017 से पहले 10 सालों में नहीं मिले। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पालयन रोकने के लिए पालयन आयोग का गठन किया। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 डिस्टिक 13 डेस्टिनेशन पर काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि 83 स्थानों पर ग्रोथ सेंटर शुरू होने वाले है जिनमे से कुछ शुरू भी हो गए हैं। एयर कनेक्टिविटी पिछले तीन सालों में बढ़ी है और साथ ही 6 और विमान सेवाएं प्रदेश में शुरू होने वाली है। सीएम ने बताया कि ई-गवर्नेंश पर सरकार काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.