क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने मास्क और सेनेटाइजर का किया वितरण

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए क्लीन एंड ग्रीन नामक संस्था के पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण करते हुए उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी। संस्था के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ पुनीत बंसल व अध्यक्ष सर्वेश बंसल के संयुक्त नेतृत्व में बाजार में निकले प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय दुकानदारों फल सब्जी विक्रेताओं को मास्क का वितरण कर उनके हाथों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। इसके बाद दल तहसील परिसर पहुंचा जहां भी तहसील कर्मियों से मिलकर उन्हें कोरोना वायरस से सावधान रहने के जरूरी सलाह देते हुए मास्क बांटे। तत्पश्चात क्लीन एंड ग्रीन के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे जहां सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, महिला उपनिरीक्षक रूबी मौर्या समेत सभी पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित कर कोरोना के संक्रमण से बचने के आवश्यक उपाय बताए। डाॅ. बंसल ने लोगों से अपील की कि करोना से घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी सावधानी से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हाथ में 10 मिनट कपड़ों में 6 घंटे मेटल लकड़ी टेबल व धातु में 12 घंटे बैक्टीरिया का असर होता है। क्योंकि हाथों से शरीर में बैक्टीरिया का प्रवेश होता है इसलिए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए हाथों को हैंड वाॅश से धोने के बाद सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मामूली सर्दी जुकाम बुखार को कोरोना ना समझें। भ्रामक बातों से बचें एवं लक्षण प्रतीत होते ही नजदीकी चिकित्सक से तत्काल परामर्श लें। डाॅ. बंसल ने यह भी कहा कि कच्ची सलाद व कच्ची सब्जियों का सेवन बिलकुल ना करें खाना पूरी तरह पकाकर खाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.