कोरोना वायरस से बचाव के लिए आईएमए ने दिया संदेश

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी घोषित हो चुका है जिसके चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए रुद्रपुर द्वारा शुभम सर्जिकल हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों की विशेष बैठक हुई। जिसमें आईएमए रुद्रपुर के अध्यक्ष डाॅ. अजय अग्रवाल व सचिव डाॅ मनदीप सिंह आदि सभी डाॅक्टरों ने शहरवासियों के लिए यह संदेश दिया कि हालांकि कोरोना वायरस एक गंभीर रूप धारण कर चुका है जिसके चलते विश्व में कई प्रकार की बातें की जा रही है परंतु कोरोना वायरस से निजात पाई जा सकती है।जिसके लिए विशेष बातों का ध्यान रखें। कोरोना वायरस तब फैलता है जब बीमार व्यक्ति खांसे या छीके और वह स्वस्थ व्यक्ति के सामने आ जाए तो स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। इसीलिए यदि किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जो खुले में खांसी का बीमार हो तो उससे 2 से 5 मीटर की दूरी बनाए रखें। संक्रमित व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आईएमए ने बताया कि एक दूसरी जगह को छूने के बाद कम से कम 20 सेकंड के लिए हमें अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। खांसते समय डिस्पोजेबल टिशू का उपयोग करें और उन्हें तुरंत कचरे के डिब्बे में फेंक दें। एक दिन से ज्यादा समय तक मास्क न पहने तथा ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचे जो बीमार हैं। अपनी नाक आंख और कान को छूने से बचें। यदि किसी भी प्रकार के फ्लू से गुजर रहे हैं तो चिकित्सालय जाकर चिकित्सीय सलाह लें। आईएमए रुद्रपुर ने कहा कि सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें। इस दौरान डाॅ. एसएन गुप्ता, डाॅ. बीपी जोशी डाॅ. एचसी निगम, डाॅ. वीके जोशी, डाॅ. अनिल दीक्षित, डाॅ. नीरज पंत, डाॅ. अनिल मिश्रा, डाॅ. स्वाति अग्रवाल, डाॅ. राजीव सेतिया, डाॅ उमेश कुमार गुप्ता, डाॅ. दीपक रस्तोगी, डाॅ. अनिल दीक्षित, डाॅ. अनुपमा फुटेला, जसविंदर गिल, डाॅ अशोक कुमार गुप्ता, डाॅ अजय अरोड़ा, डाॅ सीमा, डाॅ. सुभाष निगम, डाॅ. विशाल रस्तोगी, डाॅ नीरजा पंत, डाॅ. निमेष गुप्ता. डाॅ अशोक प्रकाश, डाॅ अतुल कुमार जोशी, डाॅ सुरभि राय, मनोरंजन पंत, डाॅ ओपी महाजन, डाॅ अनुराग गर्ग आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.