मेडिकल स्टोरों को डाॅक्टर के पर्चे के बिना दवा नहीं देने के निर्देश
देहरादून(उद संवाददाता)चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। दिन-प्रतिदिन इसके संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है। भारत में भी ये वायरस लगातार पांव पसार रहा है। इसे देखते हुए तमाम राज्यों में आपात स्थिति घोषित करते हुए स्कूल, काॅलेज, सिनेमा घर आदि सार्वजनिक स्थल बंद करा दिए गए हैं। साथ ही भीड़-भाड़ वाीली जगह पर जाने पर परहेज करने की अपील जनता से की है।ं उत्तराखंड में पहले मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसका इलाज चल रहा है। तब से देहरादून समेत प्रदेश भर के लोगों में दहशत है। उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल, काॅलेजों समेत सिनेमाधरों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। वहीं अब खाद्य संरक्षा एंव औषधि आयुक्त डाॅ. पंकज कुमार पांडे ने मेडिकल स्टोरों के लिए भी महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है कि कोई भी मेडिकल स्टोर किसी भी मरीज को खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बुखार की दवा बिना डाॅक्टर के पर्चें के नहीं देगा। साथ ही कहा गया कि लोगों को हैंड सेनेटाइजर और मास्क उचित मूल्यों पर दें, जिससे लोगों में किसी तरह का भय का माहौल पैदा ना हो। साथ ही आदेश की काॅपी को हर मेडिकल स्टोर पर चस्पा करने के लिए भी कहा गया है।