अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच बदमाश दबोचे
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस और एसओजी की टीम ने लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले का ख् शुलासा आज एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों खटीमा, सितारगंज क्षेत्र में लूटपाट की कुछ घटनाएं हुई थीं जिसमें खटीमा निवासी साबिर पुत्र मेंहदी हसन को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचों के बल पर अपना निशाना बनाते हुए 66हजार रूपए लूट लिये थे। वहीं जेल कैम्प सितारगंज निवासी अखलाक अहमद पुत्र हाजी अंसार को भी कठंगरी कब्रिस्तान मोड़ के पास तमंचे की मोड़ पर बदमाशों ने डेढ़ लाख रूपए लूट लिये थे। बानूसा झनकट निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह को भी 4-5 बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर निशाना बनाते हुए 45हजार रूपए लूट लिये। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसको लेकर एसपी ने सीओ सितारगंज, सीओ खटीमा व एसओजी प्रभारी कमाल हसन के नेतृत्व में सर्विलांस टीमका गठन किया। संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भरौनी में परमजीत उर्फ सोड़ी के घर दबिश दी जहां कई लोग बैठे थे। पुलिस को देख वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा। पुलिस ने परमजीत उर्फ सोडी से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा लूटी गई 83300 की धनराशि, दूसरे अभियुक्त बलवंत सिंह उर्फ बंटी से 315 बोर का तमंचा व लूटी गयी 5हजार की धनराशि तथा आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किये। पुलिस के अनुसार यह अंतर्राज्यीय लुटेरों का गिरोह है जिसका सरगना सोडी है जो थाना सितारगंज का हिस्ट्री शीटर अपराधी है । जिनके विरुद्ध जनपद के अतिरिक्त जनपद पीलीभीत उत्तरप्रदेश एवं अन्य जनपदों मे अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने इस मामले में भरौनी निवासी सोडी, बिचई नानकमत्ता निवासी बलवंत के अलावा भरौनी सितारगंज निवासी गुरमीत सिंह कम्बोज पुत्र मोहन सिंह, पहसैनी नानकमत्ता निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरमीत सिंह और वार्ड 2 सितारगंज निवासी अमीन शाह उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ को भी धर दबोचा। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। एसएसपी ने पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को 2500 रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम मेें सीओ खटीमा महेश चन्द्र बिंजोला, कोतवाल संजय पाठक, कमलेश भट्टð ,एसआई पूरन सिंह , राजेन्द्र पन्त ,कां- महेन्द्र डंगवाल, रोहित गोस्वामी, रोहित चैधरी, नरेन्द्र चन्द्र, मोहित वर्मा सहित दूसरी टीम में सीओ सितारगंज सुरजीत कुमार, कोतवाल सलाहउद्दीन, एसआई बी-एस-बिष्ट,प्रभात कुमार, चन्दन सिंह, धीरेन्द्र परिहार, हरविन्द्र कुमार, कां बलवन्त सिंह, दीपक जोशी, जगदीश लोहनी, नरेन्द्र यादव,पूजा टम्टा ,सोनिया समेत एसओजी टीम के एसआई कमाल हसन, प्रकाश भगत, भुपेन्द्र शामिल थे।