कांग्रेसियों का उप तहसील में धरना प्रदर्शन

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। कांग्रेसियों ने उप तहसील में धरना प्रदर्शन कर किसानों के मुआवजे एव बैक ऋण माफ करने की मांग की और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप तहसील मे धरना प्रदर्शन किया। राणा ने कहा कि प्रकृतिक आपदा से किसानों की गेहूं फसल, सरसों, मटर बेमौसम की बारिश के कारण फसलें खराब हो गई है। फसल का उचित ऑकलन कर फसलो का उचित मुआवजा दिया जाए और फसल तैयार करने के लिए जो ऋण बैंक से लिया गया उसको माफ किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार युसूफ अली खान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष मलूक सिंह िखण्डा, मंडी चेयरमैन केडी गहतोडी, पूजा अरोरा, जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, रिशपाल सिंह, राधेश्याम राणा, सतनाम सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, राजकुमार सिंह, कमल राणा, बूटा सिंह, गुरनाम सिंह, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.