विद्युत अव्यवस्थाओं को व्यापारियों ने ईई को लेकर घेरा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर में हो रही घंटों अघोषित विद्युत कटौती एवं जर्जर तारों को न बदले जानेे के खिलाफ आज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा की अगुवाई में व्यापारियों नेे काशीपुर मार्ग स्थित नवोदय पावर हाउस में जोरदार प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियन्ता का घेराव कर उन्हें खरी खोटी सुनायी और व्यापाारियों व आम जनता के हितों का ध्यान रखते हुए विद्युत कटौती तत्काल समाप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र में जर्जर तारों को तत्काल बदलने की मांग की। श्री जुनेजा व श्री अरोरा ने कहा कि पिछले दो तीन माह से नगर में घंटों अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम जनता के ेसाथ व्यापारियों को भी परेशानियों कासामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कटौती की पूर्व जानकारी भी नहीं दी जाती और दिन में घंटों अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारियों का कार्य प्रभावित हो रहा है। जब इसकी शिकायत करने फोन किया जाता है तो कार्यालय में घंटी बजने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि शहर के अनेक क्षेत्रें में विद्युत तारें जर्जर हो चुकी हैं। कई बार विद्युत प्रवाहित तारें टूट जाने से दुर्घटनाएं ंभी हुईं। इसकी जानकारी होने के बाद भी अधिकारी समस्या को गंभ्ज्ञीरता से नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि जनहित में यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। अधीक्ष्ज्ञण अभियन्ता बीसी सत्यबली व एसडीओ विनोद कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर ही विद्युत कटौती की जाती है तथा जर्जर तारों को बदलने के लिए शीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। घेराव करने वालों में सुशील गाबा, संदीप चीमा, राजेंद्र कालरा, जेेपी दत्ता, लखविंदर सिंह बेदी, सुनील जडवानी, नंदलाल प्रसाद, दर्शन ठुकराल, पवन गाबा, अमित बांगा, रितेश मनोचा व शिवेंद्र सेठी आदि शामिल थे।