देश में कोरोना के अब तक 108 मामले, इटली में फंसे 218 भारतीय एयरलिफ्ट
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब आंकड़ा 108 पहुंच चुका है। इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को दुबई जा रही एमिरेट्स की फ्लाइट में इंग्लैंड के एक कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीज की पहचान होने के बाद सभी 289 यात्रियों को फ्लाइट से उतार लिया गया। वहीं कोरोना प्रभावित इटली में फंसे 218 भारतीयों को रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट एक विशेष विमान से लाया गया। इन सभी को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के छावला शिविर ले जाया जाएगा। आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांÚेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को निपटाने पर चर्चा करेंगे। पुणे में 5 नए मामले सामने आए है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31 मामले सामने आये हैं। केरल में कोरोना पीड़ितों की तादाद 22 तक पहुंच चुकी है। उधर कोराना वायरस फैलने की आशंका के मद्देनजर गुजरात सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने को दंडनीय अपराध घोषित करने की योजना बनाई है। गुजरात में वैसे तो कोराना वायरस का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है, फिर भी सरकार एहतियातन यह कड़ा कदम उठाने जा रही है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) जयंती रवि ने कहा, हम सार्वजनिक जगहों पर थूकना प्रतिबंधित करने के लिए वीडियो लिंक के जरिये कलेक्टरों, निगमायुक्तों और नगर पालिकाओं के मुख्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। हम इस पर भी चर्चा कर रहे हैं कि थूकने को किस तरह दंडनीय बनाया जाए। वहीं ईरान से 236 लोग रविवार सुबह एयर इंडिया की दो उड़ानों से जैसलमेर पहुंचे हैं। कर्नल सोम्बित घोष (पीआरओ डिफेंस, राजस्थान) ने यह जानकारी दी। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से महामारी घोषित किया गया है और इटली, ईरान जैसे कोरोनो वायरस प्रभावित देशों में बड़ी संख्या में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर, देश लाए गए लोगों को 14 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा। भारतीय सेना ने कोविड-19 के खिलाफ मुकाबला करने के लिए अलग-अलग जगहों पर वेलनेस सेंटर स्थापित किए हैं। तमिलनाडु सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोरोना वायरस से निपटने के उपाय के रूप में अगले 15 दिनों के लिए अन्य राज्यों की यात्रा करने से बचें और बड़े सार्वजनिक समारोहों में न जाएं। पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं वाले जिलों के थिएटर और माॅल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए आंध्र प्रदेश ने स्थानीय निकाय चुनाव को निरस्त कर दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच पड़ोसी देशों के साथ लगे बाॅर्डर को सील करने का आदेश दिया है। आदेश पर कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान, भारत-म्यांमार सीमा को सील कर दिया गया है। ये कार्रवाई 14 मार्च को 12 बजे रात की गई है। 15 मार्च की 12 बजे रात से पाकिस्तान से लगी सीमा भी सील कर दी जाएगी। अब इन सीमाओं से यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी लग गई है।