शराब के कारोबार में करोड़ों की धोखाधड़ी
पुणे निवासी पफर्म के एमडी के खिलापफ मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर;उद संवाददाता।द्ध आवास विकास निवासी एक व्यक्ति ने पुणे निवासी पफर्म के एमडी पर शराब के कारोबार में शर्तों का पालन न कर करोड़ों की धेखाध्ड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज रपट में आवास विकास स्थित एसएस इंजीनियर्स एण्ड डेवलपर्स के स्वामी प्रवीण सुखीजा का कहना है कि करनसेटो सानिकवाडी पुणे निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा पुत्रा स्व. किशन कुमार शर्मा जो एसएसआर डिस्टलेशन एण्ड ब्लेन्डिंग यूनिट प्रा. लि. का एमडी है ने उसके साथ पांच वर्ष के लिए एक अनुबंध् पत्रा वर्ष 2016 में तैयार कर शराब एपफएल 2 उत्तराखंड में व्यवसाय प्रारम्भ किया। उसने अपनी पफर्म से शर्मा की कम्पनी को 1.80करोड़ का भुगतान बैंक के माध्यम से किया एवं लांचिंग के इवेंट में भी 22 लाख रूपए खर्च किये। उसका कहना है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में लगभग 25 से 30लाऽ की सेल की गयी जिसमें 20» से 40» प्रार्थी पफर्म को उत्तफ कम्पनी द्वारा देना तय किया गया। सुखीजा ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजेन्द्र कुमार द्वारा कम्पनी का उत्तराऽण्ड में एपफ एल-2 लाइसैन्स आदि आबकारी विभाग से नवीनीकरण नहीं कराया। जबकि उसकी पफर्म द्वारा उत्तफ कम्पनी को भुगतान की गयी कुल ध्नराशी के एवज में एक अनुबन्ध् पत्रा निष्पादित किया गया तथा अनुबन्ध् में उत्तफ कम्पनी के एमडी राजेन्द्र शर्मा ने मार्च 2017 तक उसकी पफर्म को 3करोड़ की शराब देना एवं इस शराब के अतिरित्तफ 20 प्रतिशत से 40 कमीशन देना तय किया । उसका आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में एमडी शर्मा द्वारा पुनः पमेन्ट की मांग शुरू कर दी और उत्तफ कम्पनी व अपनी स्वयं की मजबूरी दर्शाते हुए कहा कि किसी भी हालत में यह पेमेन्ट करना आरम्भ करो और वह इस रकमके एवज में आपको माल- शराब उपलब्ध् करवा देगा । राजेन्द्र के आश्वासन पर कि कम्पनी सुचारू रूप से संचालित रहेगी और व्यवसाय में वृ(ि होगी एवं सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी यह सभी सोचते हुए उसकी पफर्म ने उत्तफ कम्पनी के नाम से लगभग 30 से 40 लाऽ रूपए का भुगतान चालान द्वारा कर दिया तथा 40 से 60 लाऽ रूपए तक की बिक्री की गयी जिसका कमीशन अतिरित्तफ था । सुखीजा का आरोप है कि एमडी शर्मा द्वारा अनुबंध् पत्रा की शर्तों का पालन न किये जाने से उसे विश्वास हो गया कि उसके साथ धेखाध्ड़ी की गयी है। आरोप है कि एमडी राजेंद्र द्वारा योजनाब( तरीके से उसे ब्लैकमेल किया गया और करोड़ों की ध्नराशि धेखाध्ड़ी से ठगी गयी। पुलिस ने आरोपी राजंेद्र के खिलापफ धेखाध्ड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।