विकास के खोखले वादे कर रही सरकारः बेहड़
रुद्रपुर;उद संवाददाताद्ध। पूर्व कैबिनेट मंत्राी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में विकास को लेकर ऽोऽले वादे कर रही है। जिला प्रशासनों के माध्यम से सरकारी मशीनरी को लगा कर झूठे आंकड़े पेश करने की तैयारी कर रही है। ध्रातल पर विकास दिऽाई नही दे रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि 18 मार्च को विकास की झूठी वर्ष-गाँठ मनाने वाली सरकार को यह भी देऽना चाहिए के रुद्रपुर की बर्बादी कितनी हुई है। शहर के करोड़ों रूपये के भवनों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ दिया गया। चंडीगढ़ के नक्शे पर बसाये गये शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के सामने दिए गये दस पफुट के पफुटपाथ को नाला बनाने के नाम पर खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को यदि वर्ष- गाँठ मनानी है तो रुद्रपुर की बर्बादी की वर्ष-गाँठ मनायें। उन्होंने कहा कि आज किसान बरसात व भारी ओलावृष्टि के कारण परेशान है। राज्य सरकार ने अभी तक बरसात व ओलावृष्टि से हुए किसानों की पफसलों के नुक्सान का सर्वे करना भी जरुरी नही समझा और न ही सरकार ने अभी तक किसानों की पफसलों के नुक्सान का मुआवजा देने की भी कोई घोषणा ही की है। आज प्रदेश के किसानों की हालत बद से बदतर हो रही है परन्तु राज्य सरकार अपनी विकास की वर्ष-गाँठ मनाने की तैयारियों में मस्त है। बेहड़ ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए 16 मार्च को प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्किारी का घेराव कर सोई हुई राज्य सरकार को किसानों की मांगो को लेकर जगाने के लिए प्रदर्शन किया जायेगा। श्री बेहड़ ने उध्म सिंह नगर के सभी किसान नेता, कांग्रेसी नेतागण, कार्यकर्ताओं से 16 मार्च प्रातः 11 बजे जिलाध्किारी कार्यालय पर अध्कि से अध्कि संख्या में पहुंचने की अपील की है।