महिला दिवस पर 31वीं वाहिनी में शिविर आयोजित

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज फेडरेशन आफ आॅब्सिट्रिक्स गायनोकोलोजी सोसायटी आफ इंडिया संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक डाॅ. अनुपमा रवि फुटेला, डा. पवनप्रीत गिल, डा. अल्पेश गांधी, डा. सुरभि, डाॅ. अनीता सिंह व डाॅ. सुनीता प्रभाकर द्वारा 31वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी की महिला पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के महिला सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें रक्त जांच, सेमोग्राफी जांच, बच्चेदानी के गर्भाशय के ग्रीवा आदि जांचें निःशुल्क करायी गयीं। इस मौके पर महिला चिकित्सकों द्वारा उपस्थित महिलाओं को होने वाले रोगों के लक्षण उनसे बचाव के उपाय व रोकथाम की विस्तार से जानकारी दी गयी। सेनानायक ददनपाल ने संस्था के जनहित में लगाये गये इस शिविर की सराहना कर सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। शिविर में शुगर व हीमोग्लोबिन की दवाएं निःशुल्क वितरित की गयीं। इस दौरान सहायक सेनानायक पीडी जोशी, डा. कंचन गुप्ता, शिविर पाल राजेंद्र सिंह कोश्यारी, सूबेदार सैन्य सहायक दिनेश चंद उपाध्याय, पीसी खुर्शीद अली, गिरीश चंद जोशी, राजेंद्र कठायत, सूबेदार सैन्य सहायक 46वीं वाहिनी बलवंत सिंह, राधा थापा, फार्मासिस्ट रमेश चंद सहित वाहिनी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.