जहरीला चारा खाने से आधा दर्जन से अधिक जानवरों की हालत बिगड़ी
दो दुधारू गायों की मौत, 1 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान
गदरपुर(उद संवाददाता)। जहरीला चारा खाने से आधा दर्जन से अधिक जानवरों की हालत खराब हो गई जिसमें से दो गायों ने दम तोड़ दिया। पशुपालक को करीब 1 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के ग्राम इंदिरा कालोनी निवासी बबलू पुत्र बनवारीलाल के परिजन रविवार को रोजमर्रा की तरह अपने जानवरों को चराने ले गए थे। करीब 3ः00 बजे जब वह जानवरों को पानी पिलाने के लिए ठंडी नदी के घाट पर पहुंचे तो अचानक जानवर लडखडाकर इधर-उधर गिरने लगे और उनके मुंह से झाग निकलने लगा अचानक एक साथ कई जानवरों को तडपता देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने गूलरभोज के एक निजी पशु चिकित्सक प्रीतम सिंह को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर 5 बकरियों एवं तीन गायों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन तब तक दो दुधारू गाय दम तोड़ चुकी थी। पशु चिकित्सक प्रीतम सिंह ने जहरीला चारा खाने से जानवरों की हालत बिगड़ने की संभावना व्यक्त की। पशुपालक बबलू ने बताया कि दो दुधारू गायों की मौत से उसे करीब 1 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है। ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के पूर्व ग्राम प्रधान मनोहर प्रकाश ने पशुपालक बबलू को तहसील एवं शासन प्रशासन से दुधारू पशुओं की मौत पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग दोहराई है।