स्वर्ण पदक हासिल कर सुरभि ने बढ़ाया रुद्रपुर का मान
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। इरादे पक्के हों और मंजिल को पानी के लिए कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल पा सकता है और नए मुकाम को हासिल कर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से दर्ज करा सकता है। ऐसा ही कुछ डाॅक्टर काॅलोनी सिविल लाइन निवासी सुरभि लोहिया ने कर दिखाया। सुरभि ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि अपने गुरुजनों के साथ ही अपने शहर जनपद का भी नाम रोशन कर दिखाया है। रूद्रपुर निवासी व्यापारी सुखदेव लोहिया की पुत्री सुरभि लोहिया ने प्रारंभिक शिक्षा रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल व बीएससी शिक्षा किच्छा के सूरजमल में प्राप्त की। उसके बाद भीमताल स्थित डीएसबी केंपस मैं माइक्रोबायोलाॅजी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर टाॅपर बनी। सुरभि ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने नाम के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी टाॅप करने पर कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा नैनीताल में स्थित डीएसबी केंपस में कन्वोकेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व सीएम नरेश पोखरियाल निशंक, सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूर ,प्रदेश की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कुलपति डाॅ के,एस राणा, इंडिया टीवी के एडिटर आॅफ चीफ रजत शर्मा, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सुरभि लोहिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।यह खबर प्राप्त होते ही रुद्रपुर वासियों के साथ साथ रिश्तेदारों ने सुरभि लोहिया के निवास पर उनके पिता सुखदेव लोहिया व माता सुमन लोहिया व परिवार के अन्य लोगो को बधाई दी ।