रिश्तेदार दानिश से विवाद के बाद हुई थी साजू की हत्या

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने साजू खान हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि साजू खान की हत्या करने वाला उसी का रिश्तेदार मो- दानिश (22) पुत्र इकबाल निवासी किदवईनगर थाना बनभूलपुरा निकला। उन्होंने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दानिश इंदर की एंबुलेंस पर मरीज छोड़ने के लिए 22 फरवरी की रात्रि साजू को भी पिथौरागढ़ के लिए अपने साथ ले गया था। साजू खान की बॉडी लमगड़ा से 2 मार्च को बरामद हुई थी। इस मामले में लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पता चला कि साजू खान को दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवईनगर हल्द्वानी अपनी एंबुलेंस में बैठाकर पिथौरागढ़ के लिए निकला था। दानिश और मृतक साजू खान ने भीमताल में शराब पी थी। लमगड़ा के पास साजू और दानिश में पुरानी रंजिश को लेकर हाथापाई हुई। इस दौरान साजू खान सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आज एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने अभियुक्त दानिश पुत्र इकबाल को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस यूके 04 पीए 0654 को कब्जे में ले लिया है। दानिश ने पुलिस को इस मामले में काफी गुमराह किया। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने जल्द खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है। पुलिस टीम में एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार, एसआई मंगल नेगी, संजीत कुमार, कृपाल सिंह, धरम सिंह, कुसुम रावत, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, घनश्याम आर्या, मुकेश नेगी, रूप बसंत राणा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.