सिख संगठन ने सौंपा सांसद भट्ट को ज्ञापन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। काठगोदाम से अमृतसर तक नियमित रूप से ट्रेन चलाने की मांग को लेकर सिख संगठन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर और नैनीताल जनपद तथा उत्तर प्रदेश के रामपुर से प्रतिदिन पंजाबी सिख समाज के हजारों श्रद्धालु श्री हरमिंदर साहिब अमृतसर, डेरा व्यास और वैष्णो देवी के लिए आवागमन करते हैं। इसके अलावा पहाड़ के सैनिक व उनके परिजन भी जम्मू कश्मीर के लिए जाते हैं। इसके लिए लम्बे समय से काठगोदाम से अमृतसर के लिए नियमित रेलसेवा शुरू करने की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि सिख संगठन काठगोदाम से जम्मू के लिए साप्ताहिक गरीब रथ को यात्रियों की समस्याओं के निराकरण के लिए नियमित कर वाया अमृतसर पठानकोट चलाया जाये जिससे हजारों यात्रियों को रेेल सेवा का लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, रिछपाल सिंह, बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, करनैल सिंह, तजिंदर सिंह विर्क, मनजीत सिंह बिट्टा, वीरेंद्र सिंह सामंती, जसवीर सिंह, सलविंदर सिंह,निर्मल सिंह, अमनदीप सिंह, गुरनाम सिंह, सुखवंत सिंह आदि शामिल थे।