सदन में गूंजा महंगाई का मुद्दा, विपक्ष का सदन से वॉक आउट

0

गैरसैंण(उद सहयोगी)। गैरसैंण में बजट सत्र के चैथे दिन की कार्यवाही शुरु हुई। नियम 58 के तहत विपक्ष ने सदन में महंगाई का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा। विपक्ष ने उत्तराखंड में सफर महंगा होने, गैस के दामो में वृद्धि होने पर सरकार को घेरा और कहा कि 385 का सिलेंडर 900 रुपये का हो गया, शिक्षा और स्वास्थ्य को भी महंगा कर दिया गया है। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार शराब सस्ती करने जा रही है लेकिन आम जनता से जुड़ी वस्तुएं महंगी हो रही है। कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। वहीं विपक्ष के महंगाई के सवालों पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्य के महंगाई के आंकड़े सदन में पेश किए। मदन कौशिक ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से ज्यादा उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय है। वहीं मदन कैशिक के जवाब से विपक्ष आक्रोश में आ गया और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा “द्येश ने सरकार से सवाल किया कि सरकार बताएं कि जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है या नही? सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का सदन से वाक आउट किया जिसके बाद सदन 3 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.