सुरक्षित कार्य से ही श्रमिकों व उद्योगों की सुरक्षा संभवःयादव

ब्रिटानिया में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। फैक्ट्री में सुरक्षित कार्य से ही श्रमिकों व उद्योगों की सुरक्षा संभव हो सकती है इसलिए फैक्ट्री में कार्यरत हर अधिकारी व कर्मचारी को सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। यह बात चीफ फायर अधिकारी वंशबहादुर यादव ने आज सिडकुल स्थित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लि. के 49वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि श्रमिकों व अधिकारियों को किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इससे न सिर्फ सबका जीवन सुरक्षित रहता है वरन उद्योगों का विकास भी निरन्तर जारी रहता है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है लेकिन इसे मात्र एक सप्ताह का न मानकर पूरे वर्ष भर का माना जाये क्योंकि उद्योगों में सम्पूर्ण वर्ष कार्य होते हैं। हर व्यक्ति को सम्पूर्ण वर्ष सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहना होगा। उन्होंने बताया कि देश के विकसित देशों में सुरक्षा नियमों को प्राथमिकता दी जाती है जिस कारण किसी भी बड़ी दुर्घटना के घटित होने पर कम से कम जनहानि होती है। उन्होेंने कहा कि देश में भी हर व्यक्ति को चाहे वह कोई भी कार्य करता है सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहना होगा। विशेषकर उद्योगों ंमें कार्य करने के साथ ही सड़कों पर वाहन चलाने के दौरान भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते मैन्युफैक्चरिंग मैनेजर राघवेंद्र परवार ने कहा कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में हमेशा सुरक्षा नियमों को प्राथमिकता दी जाती है साथ ही यहां कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को भी नियमों का पालन करने के प्रति प्रेेरित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना के घटित होने पर सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम को मेेंटीनेंस मैनेजर संदीप सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर जोहाब, तन्मय, एचआर नीलम फातिमा, फायर आफिसर एनएस बिष्ट,फैक्ट्री मैनेजर अनिल जौहरी, सुरक्षा अधिकारी अरविंद दिवाकर व शेशेंद्र सिंह, सेफ्रटी एण्ड फायर मैनेजर राज किशोर सिंह, प्रोडक्शन आफिसर गौरव सिंह, क्वालिटी मैनेजर शेर का अली आदि ने सम्बोधित किया। सेफ्रटी आफिसर अरविंद ने बताया कि आज से प्रारम्भ हुए संरक्षा सप्ताह के तहत पोस्टर प्रतियोगिताओं के साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता, सेफ्रटी क्विज प्रतियोगिता, नियरेस्ट प्रतियोगिता सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। निर्णायकों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरणों की सभी श्रमिकों को विस्तार से जानकारी भी दी जायेगी। इस दौरान राजेश रावल,सचिन गुलाटीसहित फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.