ठुकराल ने सदन में उठाई ट्रांसपोर्ट नगर और सड़कों की मांग
गैरसैंण(उद संवाददाता)। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन आज रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अंतर्गत रूद्रपुर में यातायात नगर की स्थापना और नियम 53 के अंतर्गत रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रमुख मार्गों का निर्माण और चैड़ीकरण की मांग उठाई। नियम 300 के अंतर्गत सदन को सूचना देते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि जनपद उधाम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर में यातायात नगर न होने के कारण पूरे शहर में जगह जगह ट्रक व ट्राले तथा अन्य भारी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते है। जिस कारण शहर में आये दिन जाम लगा रहता है और नगर का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित होता हैं जगह जगह जाम की वजह से रूद्रपुर शहर जाम नगर बन चुका है। नगर व बाजार में दिन में नो इंट्री होने के बावजूद भी सामान से भरी गाड़िया सड़कों पर खड़ी रहती है जिससे लोगों को दिक्कतें उ ठानी पड़ती है इसके अलावा आये दिन दुर्घटनायें भी होती है। विधायक ने जनहित में यातायात नगर निर्माण की मांग अविलम्ब स्वीकृत करने की मांग उठाई। वहीं निनम 53 के अंतर्गत सदन में दी गयी सूचना के अंतर्गत विधायक ठुकरराल ने शिवनगर से ट्रांजिट कैम्प को जाने वाले 2.2 किमी लम्बे मुख्य मार्ग की खस्ता हालत का मामला उठाया। उन्होनंे कहा कि सड़क की हालत जीर्ण क्षीर्ण होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के संदर्भ में शासन द्वारा मात्र 900 मीटर सीसी सड़क का शासनादेश जजारी किया है। इसकी चैड़ाई मात्र सात मीटर होने के कारण जनता ने इसका विरोध कर निर्माण कार्य बंदद करा दिया है। जनता मौके पर 14 से 15 मीटर चैड़ी सड़क का नि र्माण चाहती है। विधायक ने जनभावनाओं के अनुरूप मार्ग निर्माण की मांग की। इसके अलावा विधायक ठुकराल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक से दीन दयाल उपाध्याय चैक तक काशीपुर बाईपास मार्ग 1.28 किमी सड़क मार्ग का चैड़ीकरण करने, और खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम महतोष संजय नगर से ग्राम नवाबगंज श्री गुरूद्वारा साहिब व शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक चार किमी लम्बी सड़क निर्माण की मांग भी की। विधायक ने बताया कि उक्त तीनों सड़कें के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा भी की जा चुकी है। उन्होंने जनहित में तीनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति शीघ्रकी मांग की।