दून में कोरोना का खौफ स्कूलों में बांटे गये मास्क
देहरादून। कोरोना वायरस के देश में मामले सामने आने के बाद स्कूल भी इसको लेकर अलर्ट हो गए हैं। साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना वायरस से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार देहरादून में बड़ी संख्या में बोर्डिंग स्कूलों ने मास्क और सेनिटाइजर बांटे हैं। साथ ही पेरेंटस को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। कुछ स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर बच्चों को क्लास भी दी गई। डाॅक्टरों ने छात्रों को कोरोनावायरस के लक्षण और इससे बचाव के तरीके बताए। साथ ही स्कूल प्रशासन ने फिलहाल छात्रों के दूसरे देशों में होने वाले एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है।