उत्तराखंड का भविष्य कांग्रेस के हाथ में सुरक्षितःनैथानी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। देवभूमि उत्तराखंड राज्य का भविष्य केवल कांग्रेस के हाथ में ही सुरक्षित रह सकता हे। प्रदेश में जब से भाजपा ने सत्ता की बागडोर संभाली है विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गये हैं और जनसमस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। यह बात प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज कांग्रेस महानगर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य की रक्षा के लिए उन्होंने उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा प्रारम्भ की है जो प्रदेश के 13 जनपदों का भ्रमण करने के बाद आज यहां पहुंची है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देश में यह भ्रम फैला रहे हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया जबकि कांग्रेस का एक लम्बा इतिहास है। कांग्रेस हमेशा सभी धर्मों व जातियों को साथ लेकर कार्य करती है। आज कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि याचना यात्रा के माध्यम से वह भाजपा नेताओं व भाजपा सरकार को सदबु(ि देने की याचना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह 4500किमी. की यात्रा कर चुके हैं और राज्य के भविष्य का फैसला जनता के हाथ में है। उन्होंने कहा कि आज जब वह इन्दिरा चैक स्थित पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो वह खण्डित मिली जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। श्री नैथानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर व प्रदेश के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा सरकार राज्य के विकास को लेकर बुलाये गये विधानसभा सत्र को अल्प समय में निपटाना चाहती है। यदि विधानसभा सत्र के दिन नहीं बढ़ाये गये तो कांग्रेस गैरसैंण में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी आंदोलन के तहत विधानसभा व सचिवालय में आगामी 15अगस्त को तालाबंदी करेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा मुजफ्रफरनगर शहीदी पर्व से गत 15 फरवरी से प्रारम्भ हुई और आज खटीमा स्थित शहीद स्थल पर समाप्त होगी। वार्ता के दौरान जगदीश तनेजा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, परिमल राय, परवेज अहमद, इंद्रजीत सिंह, जगदीश कर्मकार, संजीव रस्तोगी, सरोज रानी, जीवन राय, गोपाल भसीन, दिलीप अधिकारी, छेदा लाल, उमर खान, डाॅ. अजय सिंह, मोनू निषाद, अर्जुन विश्वास आदि मौजूद थे।