पुलिस से की शिकायत,नही हुई कोई सुनवाई नहीं
काशीपुर(उद संवाददाता)। पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने आये फरियादियों को पुलिस ने लौटा दिया। इलाहाबाद से कैंटर में मटर लादकर आए दो ड्राइवरों को कारोबारी ने भाड़ा देने से मना कर दिया। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत ििलखत रूप में पुलिस से करते हुए लगभग 2 घंटे तक कोतवाली का चक्कर लगाया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। अंततः दोनों फरियादी कोतवाली से बैरंग वापस लौट गए। मानपुर चैकी थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद निवासी अशोक कुमार पुत्र रामकिशोर तथा मंडी जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी रूप सिंह पुत्र राधाचरण नामक कैंटर चालक गत दिवस इलाहाबाद से मटर की खेप लादकर कैंटर संख्या यूपी 21 एएनध्2978 व् यूपी 85 बीटीध्9021से काशीपुर आये। यहां मानपुर रोड स्थित पारस मटर प्लांट में अनलोडिंग करने के बाद जब उन्होंने भाड़ा लगभग 30, हजार मांगा तो भाड़ा देने से यह कहकर मना कर दिया कि माल खराब हो गया है। जिस पर दोनों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर दी जब दूसरी ओर से जवाब नहीं मिला तो दोनों ििलखत शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए यहां लगभग 2 घंटे तक माथापच्ची करते रहे अंततः उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।