दुग्ध संघ का 93 करोड़ का बजट पारित

प्रदेश में दुग्ध विकास के लिए सरकार गंभीरःठुकराल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रदेश में दुग्ध विकास के लिए भाजपा सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ दुग्ध उत्पादकों को दिया जा रहा है। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने उधमसिंहनगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के 21 एवं 22वें संयुक्त वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं प्रबंध कमेटी के संयुक्त प्रयासों से व दुग्ध उत्पादकों के सहयोग, संस्था के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों से विषम परिस्थितियों में भी संघ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनपद के दुग्ध उपभोक्ताओं को कमीशन एजेंटों के माध्यम से दुग्ध व दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है साथ ही सरकार द्वारा 4 रूपए प्रति लीटर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में दिया जा रहा है। श्री ठुकराल ने कहा कि एनसीडीसी योजना के तहत दुग्ध समितियों को तीन, पांच व 50 दुधारू पशुओं की यूनिट वाले ऋण वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियों की छवि निखारने व दुग्ध विकास कार्यक्रम को बढ़ाने ेमें सभी संयुक्त प्रयास करें। अपने सम्बोधन में दुग्ध संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि दुग्ध समितियों के प्रति उत्पादों का विश्वास बढ़ा है। जनपद में 460 दुग्ध समितियों के माध्यम से 50960 किग्रा. औसतन प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन किया जा रहा है जिसमें 28645 लीटर औसतन प्रतिदिन दुग्ध विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश समितियां लाभ अर्जित करते हुए बोनस वितरित कर रही हैं। साथ ही दुग्ध उत्पादकों को उत्पादन बढ़ाने के लिए पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से दुग्ध उत्पादकों की कईसमस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। अधिवेशन के दौरान वर्ष 2020-21 का बजट 93करोड़ रूपए पारित किया गया है जबकि 2019-20में यह बजट 90 करोड़ का था। कार्यक्रम को दुग्ध संघ नैनीताल अध्यक्ष मुकेश बोरा, उत्तराखंड फेडरेशन अध्यक्ष रेखा बिष्ट, बीज प्रमाणीकरण अध्यक्ष राजवीर सिंह, राजेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष तिलकराज गंभीर सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान राजेंद्र शर्मा, सुमन राय, मोहन सिंह पानू, चंदन नयाल, राम पांडे, दीप बिष्ट, ब्रजेश सिंह, डा. एचएस कुरोला, प्रधान प्रबंधक संजय डिमरी, साहब सिंह, नेत्र सिंह, शीतल सिंह, सकत्तर सिंह, गोविंद सिंह, दीपा जोशी, राधा देवी, रीना राणा, मंजू देवी, लालाराम, गुरदयाल सिंह, केवल सिंह, सुषमा शर्मा, त्रिलोक सिंह, लेखाकार किशन सिंह बिष्ट, सहायक प्रबंधक वित्त एएम त्रिपाठी आदि मौजूद थेे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.