धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर प्रतिबंधित करने के लिए बुलाई बैठक
काशीपुर(उद संवाददाता)।धार्मिक स्थलों पर लगे माइक से हो रहे ध्वनि प्रदूषण को प्रतिबंधित करने के लिए कोतवाली परिसर में धर्मगुरुओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यायालय के आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð तथा क्षेत्रधिकारी मनोज कुमार ठाकुर की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान सभी धर्म के लोगों से अपील की गयी कि वह न्यायालय के आदेशों का पालन करें। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को अनुमति के बाद निर्धारित डेसिबल तक की ध्वनि में ही बजाया जा सकता है। भगवानपुर हरिद्वार निवासी महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश पारित किए। माना कि धार्मिक स्थलों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण के कारण आम तबका प्रभावित हो रहा है। बैठक में मौजूद वर्ग विशेष के धर्मगुरुओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि माइक द्वारा उनकी 1 मिनट की अजान होती है उसे यथावत करने दिया जाए इसके बाद तकरीर आदि बगैर माइक के कर लिया जाएगा। लेकिन क्योंकि मामला न्यायालय के आदेशों से जुड़ा है इसलिए जिम्मेदार अधिकारी इस सुझाव पर अपना पक्ष नहीं रख सके। बैठक के दौरान शहर इमाम मुनाजिर हुसैन, प्रतापपुर गुरुद्वारा के सेवादार मनजीत सिंह, सुभाग सिंह, वंश गोपाल अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, पार्षद नजमी ,पार्षद फिरोज हुसैन, नौशाद हुसैन कारी, मोहम्मद इलियास समेत दर्जनों की तादात में प्रत्येक वर्ग से जुड़े धर्मगुरु तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।