दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, दो को किया लाइन हाजिर
वाया भीमताल भवाली होकर गुजरे वाहन, रोडवेज ने बढ़ाया किराया
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। अलग अलग मामलों में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया जबकि दो पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया गया हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा है। जानकारी के मुताबिक सीओ खटीमा के पेशकार दरोगा गोपाल राम पर आरोप था कि उन्होंने किसी मामले की जांच रिपोर्ट गलत लगायी थी। यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होनें मामले में जांच बैठा थी। जांच में पता चला कि दरोगा ने मामले में गलत रिपोर्ट लगायी थी। जिस पर एसएसपी ने आज गोपाल राम को निलंबित कर दिया। वहीं सतपाल ठुकराल की सुरक्षा में तैनात सिपाही सुरेश गिरी के ड्यूटी के दौरान नशे में होने की शिकायत मिलने पर कोतवाल केसी भट्ट ने गनर सुरेश का मेडिकल कराया। इसमें सुरेश के नशे में होने की पुष्टि हुई। मामले में कोतवाल ने एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपी। जिस पर एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान नशे में पाये जाने पर कांस्टेबल सुरेश गिरी को निलंबित कर दिया। वहीं वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बाजपुर कोतवाली में तैनात दरोगा मदन मोहन जोशी और चालक दिनेश राणा को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा है।
कई पुलिसकर्मियों के तबादले
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने कई पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिये। हेमचंद जोशी को पुलिस लाइन से पंतनगर, राजेंद्र कुमार को सीओ यातायात कार्यालय से सीओ कार्यालय काशीपुर, महेंद्र सिंह को सितारगंज से बाजपुर, उपेंद्र यादव और मनोज कुमार को पुलिस लाइन से बाजपुर, दीपा लटवाल को दिनेशपुर से गदरपुर, प्रकाश सनवाल को पुलिस लाइन से थाना बाजपुर, हरीश गिरी को सितारगंज से केलाखेड़ा, रविन्द्र सिंह को गदरपुर से दिनेशपुर, राजीव कुमार काो पुलिस लाइन से सितारगंज, नरेंद्र पाल और गोविंद प्रसाद को पुलिस लाइन से झनकईया, किशोर जोशी को पुलिस लाइन से सीओ कार्यालय रूद्रपुर तथा आनंद कुमार वर्मा और नवीन कन्याल को झनकईया से रूद्रपुर स्थानांतरित किया गया।