एसडीआरएफ ने पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर जिला  मुख्यालय से आई स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ( एस डी आर एफ) की टीम ने काशीपुर कोतवाली, आईटीआई व कुंडा थाना पहुंचकर आपदाध् रेस्क्यू संबंधित उपकरणों की गहनता से जांच करते हुए  पुलिस कर्मियों को जरूरी टिप्स दिए। एस एसपी के निर्देश पर आज अपराहन राज्य आपदा प्रतिवादन बल के एसआई राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पाच सदस्यीय टीम  कोतवाली पहुंची।  यहां एसडीआरएफ की टीम ने लोहा काटने वाला उपकरण चेनसा, रोप, गैती, बेलचे आदि रेस्क्यू किए जाने वाले उपकरणों की गहनता से जांच की। टीम ने पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू में प्रयोग होने वाले उपकरणों को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हुए उसके रखरखाव की जानकारी दी। एसआई राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसडी आरएफ की टीम  जिलेभर में अकस्मात आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए यह अभियान चलाए हुए हैं।टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र बिष्ट के अलावा हेड कां- सुरेंद्र नेगी, सीडीआर सुमित राणा,कॉ- सुरेंद्र सिंह नेगी, राम सिंह, खेम सिंह  आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.