सोशल मीडिया अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठितःएसएसपी
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए बैंकों से धनराशि उड़ायी जा रही है वहीं भड़काऊ टिप्पणियां भी की जाती हैं जिससे समाज में विद्वेष फैलता है जिस पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित कर दी गयी है। यह टीम सीओ साइबर सेल के नाम से होगी जिसका प्रभारी सीओ अमित कुमार को बनाया गया है जो जनपद के समस्त सोशल मीडिया पर किये गये अपराधों पर नजर रखेंगे और लगातार उनकी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होेंने कहा कि सोशल मीडिया से सम्बन्धित फेसबुक, ट्विटर, व्हाटस ऐप, इंस्टाग्राम में भड़काऊ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक सेल गठित कर दी गयी है। सोशल मीडिया पर पुलिस के पक्ष और विपक्ष के अलावा अन्य टिप्पणियों पर भी नजर रखी जायेगी। एसएसपी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियां करते हैं जिससे समाज का वातावरण प्रभावित होता है। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीओ साइबर सेल के लिए टीम का प्रभारी सीओ अमित कुमार को बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर पुलिस की शिकायतों के अलावा एंटी एलीमेंट्स व अन्य किसी भी प्रकार के साइबर अपराध पर नजर रखेंगे और लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगेे। सोशल मीडिया के जरिये किसी भी प्रकार का अपराध करने वाले अपराधी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने इस सम्बंध में अधीनस्थों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।