प्लाट के फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लिया लोन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एक व्यक्ति के भूखण्ड के फर्जी कागजात तैयार कर कुछ लोगों द्वारा बैंक से बैंक से लाखों रूपए का लोन ले लिया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया गया है। सम्भलपुर उड़ीसा निवासी पंकज कुमार सिंह पुत्र राजेश्वर प्रसाद ने दर्ज रपट में कहा है कि वह वर्ष 2008 में सिडकुल में नौकरी करता था। वर्ष 2009 में उसकी मुलाकात आवास विकास निवासी कमल बिश्नोई पुत्र आरके विश्नोई, सिंह कालोनी निवासी बीआर राहुल पुत्र एमएल प्रेमी, उसके भाई डीआर राहुल से हुई। जिनके कहने पर उसने एक भूखण्डका सौदा किया और 14लाख का इकरारनामा कर पूर्ण भुगतान कर दिया। पंकज का कहना है कि कुछ समय पश्चात उसने डीआर राहुल के कहने पर जनपथ कालोनी फुलसुंगा में 7.25लाख में एक और भूखण्ड खरीदा जिसका भी उसने पूरा भुगतान कर दिया और उसके नाम भूखण्ड की रजिस्ट्री कर दी गयी साथ ही खता खतौनी में भी दर्ज करा दी गयी। पंकज का कहना है कि एउसने उक्त प्लाट के आधार पर एचडीएफसी बैंक से दो बार लोन लिया और दोनों बार उसका पूरा भुगतान कर दिया। इसके बाद वह सिडकुल में नौकरी छोड़ उड़ीसा चला गया जहां वह नौकरी करने लगा। 26जून 2019 को स्टेट बैंक आफ पटियाला के एजेंट से पता चला कि डीआर राहुल ने उक्त प्लाट के आधार पर एचडीएफसी बैंक से लोन लिया है। पंकज का कहना है कि उसे ज्ञात हुआ कि राहुल ने उक्त प्लाट किसी संतोष नामक व्यक्ति से खरीदा है और उसके भूखण्ड के बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर फर्जी कागजात तैयार कर लोन ले लिया। इसमें डीआर राहुल के साथ कमल विश्नोई, बीआर राहुल व बैंक प्रबंधक सुबाजीत की मिलीभगत है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.