जल्द आरम्भ होगा रुके हुए बाईपास मार्ग का निर्माणःफुटेला
गदरपुर,(उद संवाददाता)। व्यापार मंडल के निवर्तमान महामंत्री मनीष फुटेला के द्वारा बाईपास मार्ग के रुके हुए निर्माण कार्य को आरम्भ किये जाने के लिए डाली गई पीआईएल संख्या 51/2019 पर नैनीताल हाईकोर्ट ने जो समयावधि दी थी उसके 31 जनवरी 2020 को पूरा होने के उपरांत भी बाईपास का निर्माण शुरू नहीं हो पाया था जिसके खिलाफ 19 फरवरी 2020 को नैनीताल हाईकोर्ट में उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष फुटेला द्वारा निर्माण कार्य में लगी सभी संस्थाओं के खिलाफ कंटेंप्ट में डाली गई याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक माह के अंदर बाईपास का निर्माण शुरू करने का लिखित आश्वासन विभिन्न संस्थाओं के वकीलों से ले लिया है। यह जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष फुटेला ने बताया सबसे बड़ी खुशखबरी यह है की नैनीताल हाईकोर्ट ने उनसे एक रिमाइंडर और डालने को कहा है और अभी फाइल बंद नहीं हुई है अगर बाईपास का निर्माण एकमहीने में शुरू नहीं होता है तो इन विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों के खिलाफ हाई कोर्ट की अवमानना का आरोप लगना तय हो चुका है। उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेतिया एवं युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लवली हुड़िया ने सभी व्यापारियों का आभार जताते हुए जल्द ही रुके हुए बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई है।