आयकर विभाग का अस्पताल में छापा
काशीपुर(उद संवाददाता)। अस्पताल में गड़बड़ी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया और उनकी जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स की रूटीन चेकिंग की गयी है। आकस्मिक कार्यवाही से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार आज आज अपराहन आयकर विभाग के अधिकारी संदीप कुमार चतुर्वेदी,इंस्पेक्टर स्वदेश तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर पुलिस बल के साथ गिरीताल रोड पर चामुंडा मंदिर के करीब स्थित कृष्णा हाॅस्पिटल जा धमके। भारी पुलिस बल के साथ आयकर के अधिकारियों को अचानक देख अस्पताल स्टाफ की सांसें अटक गई। आयकर विभाग की टीम ने अस्पताल में प्रवेश करने के साथ ही अस्पताल के चैथे तल की ओर रुख किया। यहां ब्लड बैंक से लगे अकाउंट आॅफिस में आयकर की टीम ने प्रवेश करने के साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को जरूरी हिदायत देते हुए तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। आयकर अधिकारियों की अचानक हुई इस कार्यवाही से अस्पताल में हड़कम्प मच गया। बता दें कि कृष्णा हाॅस्पिटल के स्वामी का रामनगर रोड पर एसपीएनजी के करीब 1 पेट्रोल पंप भी है। खबर लिखे जाने तक कृष्णा हाॅस्पिटल में आयकर विभाग की कार्यवाही जारी थी।