अतिक्रमण हटाने को दूधिया मंदिर में किया चिन्हीकरण

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। किच्छा रोड पर एनएच चैड़ीकरण की जद में आ रहे प्राचीन दूधिया मंदिर के एक हिस्से से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए आज प्रशासन की टीम ने मंदिर परिसर में पहुंचकर नाप जोख की। एडीएम उत्तम सिंह चैळान, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एननएच के अधिकारी अक्षत विश्नोई सहित प्रशासनिक टीम आज सुबह दूधिया मंदिर पहुंची। यहां पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नाप जोख की। सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। विधायक ठुकराल ने प्रशासनिक टीम से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जो भी नापजोख हो वह नेशनल हाइवे के सेंटर को ध्यान में रखते हुए हो अन्यथा किसी को परेशान न किया जाए। विधायक ठुकराल ने कहा कि वह किसी को कार्य करने से नहीं रोक रहे है। वह यह चाहते हैं कि जो भी नापजोख हो न्यायसंगत हो। यदि पूर्व में नापजोख में कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार किया जाना चाहिए। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नेशनल हाइवे पर हर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं हैं किसी संस्था को छूट मिले और किसी संस्था को किसी भी प्रकार से छुआ भी न जाये ये भी न्यायसंगत नहीं है। नेशनल हाईवे के अधिकारी न्यायसंगत कार्य करें और अतिशीघ्र नेशनल हाइवे 74 का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस दौरान मंदिर के महंत स्वामी शिवानन्द जी महाराज, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, विजय भूषण गर्ग , विपिन शर्मा बिट्टðू, अजय नारायण सिंह, हरविंदर सिंह विर्क,छेदा लाल पाल, आनन्द शर्मा, गजेन्द्र राघव, धर्मपाल सिंह सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.