व्यापारियों और किसानों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है भाजपाःबेहड़
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व मंत्री व् वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने बाजपुर नगर के आस पास के जो 12 गाँव की जमीन जिला प्रशासन द्वारा सीलिंग में निकाली गयी है उसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भाजपा सरकार व्यापारी व किसानो की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे राज्य सरकार भूल चुकी है कि उसे जनता ने अपने हितों के लिए चुना है ना की हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए अधिकारीयों के माध्यम से जनता का ही उत्पीडन करने के लिए। श्री बेहड़ ने कहा की पहले ही एस्कॉर्ट फार्म मामले में हुए आदेश की सजा वहां की जनता व किसानों ने भुगती है। आज पुनः सरकार के इशारे पर जिलाधिकारी द्वारा सिर्फ एक मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट जो 4 जनवरी 2020 को दी गई थी। आज मात्र एक माह के बाद ही जिलाधिकारी द्वारा 3 फरवरी 2020 को पांच हजार एकड़ जमीन को सीलिंग में डाल कर खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के आदेश जारी किये हैं। श्री बेहड़ ने कहा आज ऐसा लगता है प्रदेश में चुनी हुई सरकार काम नहीं कर रही है । प्रदेश के अन्दर राज्यपाल शासन जैसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा की आश्चर्य इस बात का है के बाजपुर विधानसभा से लगातार दो बार कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी जिलाधिकारी द्वारा ऐसे आदेश जारी करना साफ-साफ प्रतीत होता है की वहां के जनप्रतिनिधि या तो इस आदेश करवाने में शामिल है या फिर उनका रसूख अपनी सरकार में समाप्त हो गया है। कैबिनेट मंत्री के होते हुए पांच हजार एकड़ जमीन को सीलिंग में डालने का आदेश होना यह दर्शाता है कि जिले के अफसरों को मंत्री की भी कोई परवाह नहीं है। कैबिनेट मंत्री को चाहिए के वह इस आदेश के खिलाफ आवाज उठाते हुए इस्तीफा देकर खुलकर जनता के साथ सड़कों पर उतरे।