फॉरेस्ट गार्ड भर्ती निरस्त करने की मांग
कांग्रेस में परीक्षा में धांधली के खिलाफ राज्यपाल से की शिकायत
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड राज्य में सम्पन्न फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्य पाल से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाये तथा धांधली की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए। कांग्रेस ने राज्यपाल से उच्चस्तीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में में खुलेआम माबाईल का प्रयोग करवाकर नकल कराने का मामला सामने आया हैं परीक्षा केंद्र के अंदर ओएमआर सीट की मोबाईल से फोटो खींचकर सार्वजनिक की गई है। परीक्षा केंद्रो में उम्मीदवारों को मोबाईल की खुली छूट दी गई जाकि परीक्षा की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। सामाचार पत्रें के जयिे यह भी संज्ञान में आया है कि नकल माफिया द्वारा धांधली कराने की एवज में ं एक छात्र से पांच से आठ लाख रूपये वसूले गये है। जिससे प्रतीत होता है कि इस प्रकरण में सरकार की संलिप्ता साफ झलकती हैं । कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन वर्ष से बेरोजगार युवा सरकार की तरफ देख रहे हैं लेकिन परीक्षा के नाम पर बेराजगारर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल, एससी आयोग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,लालचंद शर्मा,संजय किशोर,दीवान सिंह तोमर रहे शामिल।